पीएम के मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड के इस युवक का जिक्र
उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के दृष्टि बाधित लोक विधा के जानकार पूरन सिंह राठौर ने देवभूमि को गर्वानित किया है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में उस्ताद बिस्मिल्ला खां युवा पुरस्कार विजेता पूरन सिंह राठौर की कला का जिक्र करते हुए कहा कि पूरन सिंह ने उत्तराखंड की लोक विधा में नई जान ड़ाल दी है ।
पीएम मोदी ने की राठौर के लिए अपील
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा कि पूरन ने उत्तराखंड की लोक विधा जागर, न्योली, हुड़काबौल के साथ ही राजुला मालूशाही लोक गाथा के गायन में महारत हासिल की है। उन्होंने उत्तराखंड के लोक संगीत में कई पुरस्कार जीते हैं। पीएम ने लोगों से अपील की कि उनके बारे में जरूर पढ़ें।
पूरन सिंह राठौर (39) बागेश्वर जनपद के रीमा के रहने वाले हैं। वह जन्म से ही दृष्टि बाधित है। पूरन की लोक कला के दीवानों की कमी नहीं है। वह अपने इलाके में खासे चर्चित हैं। बीते 15 फरवरी को जब उन्हें प्रतिष्ठित उस्ताद बिस्मिल्ला खां युवा पुरस्कार मिला, तब पूरन और चर्चाओं में आ गए। इसी पुरस्कार ने उन्हें पीएम की मन की बात कार्यक्रम तक पहुंचा गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें