यहां बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा वाहन ,एसडीआरएफ ने व्यक्ति को किया रेस्क्यू
नैनीताल।यहां मध्य रात्रि को पंगोट मार्ग पर 200 मीटर गहरी खाई में गिरा युवक , सूचना पर देवदूत बनकर पहुंचे एसडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को खाई से बाहर निकाला और पहुंचाया अस्पताल।
SDRF ने खाई में गिरे व्यक्ति की बचाई जान , घटनाक्रम के मुताबिक मध्य रात्रि, जिला नियंत्रण कक्ष जनपद नैनीताल द्वारा SDRF टीम को सूचित कराया गया कि एक वाहन खाई मे गिर गया है। उक्त सूचना पर SDRF टीम उप निरीक्षक मनोज रावत के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणो के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया की एक व्यक्ति लगभग 200 मीटर नीचे खाई मे गिरा है। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ रोप की सहायता से खाई मे उतरकर व्यक्ति तक पहुँच बनायी।
व्यक्ति नैनीताल से पंगोट मार्ग पर जा रहा था। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद रोप व स्ट्रेचर बोर्ड की सहायता से घायल व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला व एम्बुलेंस की माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
घायल व्यक्ति की पहचान राजेंद्र उम्र – 32 निवासी – नैनीतालके रूप में हुई । SDRF रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक मनोज रावत, ASI लाल सिंह, आरक्षी महेंद्र भण्डारी, आरक्षी प्रकाश मेहता, आरक्षी चन्दन रौतेला , चालक आनंद कुमार आदि शामिल रहे ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें