बेलवाल भोग के रेंज जुड़ा यह एक नया प्रोडक्ट जाने इसकी विशेषता
ग्रेटर हलद्वानी एसकेटी डॉट कॉम
बेलवाल भोग ने आटा , बेसन चावल, दाल, दलिया, मसाले और काढेकी सफलता के बाद अब सरसों के तेल में अपना हाथ आजमाया है। बेलवाल भोग के नाम से इस सरसों के शुद्ध तेल को बाजार में उतारा है।
एक लीटर 2 लीटर तथा 5 लीटर की रेंज में यह तेल बाजार में उपलब्ध है। बेलवाल भोग के प्रबंध निदेशक मुकेश बेलवाल ने बताया कि बाजार में कई तरह की तेल उपलब्ध है जिनमें काफी मिलावट की संभावना है।
इस तेल से कई तरह की पेट की समस्याएं उत्पन्न होती हैं उन सब लोगों की इन दिक्कतों को देखते हुए बेलवाल भोग ने शुद्ध सरसों के तेल बाजार में लाने का निश्चय किया इसके लिए गौलापार में एक इन हाउस का निर्माण किया है ।
जिसमें राजस्थान से सरसों मंगाई जाती है उसके बाद शुद्ध एवं देसी तरीके से इस सरसों से तेल निकाला जाता है। गौलापार के एक होटल में आयोजित इस लॉन्चिंग में बेलवाल भोग के समस्त डीलर मौजूद रहे।
बेलवाल भोग के इस प्रोडक्ट से स्थानीय लोगों को निश्चित रूप से शुद्ध सरसों का तेल उपलब्ध होगा इसके बाद क्षेत्र के काश्तकारों को वस्तु के उत्पादन करने के लिए अवसर मिलेगा और उनका उत्पाद स्थानीय स्तर पर ही बिक जाएगा । एक लीटर तेल की कीमत 200 रुपए रखी गई है।
बेलवाल भोग के एमडी मुकेश बेलवाल एक उभरते हुए व्यवसाई हैं जो अपनी भविष्य की अच्छी सोच के साथ नित्य नए उत्पादों को बाजार में ला रहे हैं तथा उपभोक्ताओं को शुद्ध तेल उपलब्ध कराने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना को अंजाम तक पहुंचाने के गंभीर प्रयास कर रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें