वाहन स्वामियों की हुंकार आज करेगें हल्द्वानी एस डी एम कोर्ट का घेराव, कभी नरम कभी गर्म दिखता आंदोलन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

गौला खनन से जुड़े व्यवसायियों का आंदोलन कभी गर्म तो कभी नरम स्थिति में दिखता है, कई दिनों से ढुलाई के रेट को लेकर चल रहे विवाद के चलते कल क्रमिक अनशन का दूसरा दिन था। स्टोन क्रेशर स्वामियों और सरकार की अनदेखी को देखते हुए वाहन स्वामियों ने कल हल्द्वानी उप जिला अधिकारी का घेराव करने का निर्णय लिया है।

मोटाहल्दू में क्रमिक अनशन का दूसरा दिन सुचारू रूप से चला, वाहन स्वामियों ने स्टोन क्रेशर स्वामियों की सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। कल क्रमिक अनशन में मदन पंथ, महिपाल भौर्याल, ललित धौंडियाल, भास्कर भट्ट, भुवन कबडवाल बैठे धरना, स्थल पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, वरिष्ठ कांग्रेसी एन के कपिल, वरिष्ठ कांग्रेसी हरेंद्र सिंह बोरा,पूर्व ब्लाक प्रमुख भोला दत्त भट, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, किरन डालाकोटी, राजेंद्र खनवाल, महिला प्रधान रेखा लौशाली, विधानसभा अध्यक्ष कमल दानु, यूथ ब्लॉक अध्यक्ष राकेश जोशी , बलवंत सिंह मेहरा, परवीन दानू, हरीश चौबे, राजू चौबे, राजू जोशी, नरेंद्र उपाध्याय, रमेश जोशी, मनोज बिष्ट, जीवन कबडवाल, जीवन बोरा, रमेश कांडपाल, भगवान धामी, खीमा बल्सुनी, हेम चंद्र दुर्गापाल, कन्नू दुर्गापाल, नरेंद्र सिंह राणा, नरेश बिष्ट, कार्यक्रम संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा आज बुधवार हजारों की संख्या में धरना स्थल पर सभी मजदूर सुबह 10 बजे एकत्रित होंगे, तत्पश्चात 11बजे गांधी इंटर कॉलेज हल्द्वानी से एक विशाल रैली के रूप में 12 बजे तक एसडीएम कोर्ट के परिसर में एकत्रित होंगे वहां पर सभा होगी तत्पश्चात श्रमिक वापस अपने स्थानों को जाएंगे। उन्होंने सभी श्रमिकों ड्राइवरों और वाहन स्वामी को इस विशाल रैली में आने का निवेदन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।