लोक सेवा आयोग के प्रस्ताव को शासन ने लौटाया, पुराने पैटर्न पर ही होगी PCS परीक्षा
शासन ने लोक सेवा आयोग के यूपीएससी पैटर्न लागू करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। आगामी पीसीएस परीक्षा पुराने पैटर्न से ही होगी। बुधवार को शासन ने इस संबंध में आयोग को पत्र भेजकर स्थिति स्पष्ट कर दी है।
बता दे उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पिछले दिनों प्रस्ताव पास किया था। अभी तक युवाओं को सिविल सेवा परीक्षा के लिए अलग और उत्तराखंड पीसीएस के लिए अलग तैयारी करनी पड़ती है। कई राज्यों में राज्य व केंद्रीय सेवा की परीक्षाओं का पैटर्न एक सामान है। आयोग ने भी ये प्रस्ताव शासन को भेजा था कि राज्य के युवाओं के हित में पीसीएस परीक्षा में यूपीएससी का सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न लागू कर दिया जाए।
कई बैठकों के बाद शासन ने स्पष्ट की स्थिति
इस प्रस्ताव को लेकर प्रदेश से मिलीजुली प्रतिक्रिया आई थी। कई लोगों ने कहा कि अगर राज्य में केंद्र का यूपीएससी पैटर्न लागू होता है तो राज्य के युवाओं के लिए पीसीएस कि रह मुश्किल हो सकती है। इसी के साथ ये भी मांग उठी थी कि अगर यूपीएससी पैटर्न लागू करे तो इसमें प्रदेश से जुड़े प्रश्न पत्र अलग रखे जाए। इसे लेकर आयोग और शासन के अधिकारियों के बीच कई बैठक भी हुई। लेकिन अब शासन ने साफ कर दिया है कि फिलहाल पुराना पैटर्न ही लागू रहेगा ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें