उत्तराखंड-यहां रेव पार्टी कराने वाले इस रिजॉर्ट पर कार्रवाई तेज, जल्द होगा सील

ख़बर शेयर करें

रेव पार्टी कराने वाला संजीवनी रिजॉर्ट पर जल्द कार्रवाई कर सील किया जाएगा। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। बता दें पुलिस ने 10 अप्रैल को रेजॉर्ट से आधा किलो से अधिक चरस और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Ad
Ad


जानकारी के मुताबिक एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर रिजॉर्ट को सील करने की सिफारिश की गई है। बीते 10 अप्रैल को रात के समय एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, नार्कोटिक्स टास्क फाॅर्स और स्थानीय पुलिस की टीम ने मिलकर सहसपुर स्थित संजीवनी रिजॉर्ट पर छापेमारी की थी। इस दौरान यहां से आधा किलो से अधिक चरस बरामद की गई थी।


चंडीगढ़ की 15 युवतियों को कराया था मुक्त
इसके साथ ही अलग अलग कमरों से 15 युवतियों को मुक्त कराया गया था। पूछताछ पर युवतियों ने बताया था कि उन्हें संजय नाम के युवक ने चंडीगढ़ से डांस करने के लिया लाया था जिसके बाद अब गलत कार्यों के लिए उन पर दबाव डाला गया था। चरस तस्करी के आरोप में दीपक निवासी सोरना डोबरी, सहसपुर, हेमंत निवासी आजादनगर, हिसार, हरियाणा और राहुल निवासी मोहाली, चंडीगढ़ को गिरफ्तार किया गया था।