घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर की खस्ताहाल सड़क के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन,इस तरह जताया आक्रोश

ख़बर शेयर करें

नैनीताल जनपद के घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर की खस्ताहाल सड़क पर आक्रोशित ग्रामीणों और व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए एक पैर पर खड़े होकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारे लगा कर सड़क को जाम कर दिया।


जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान गणेश जोशी ने बताया कि सीएम दो बार गोल्ज्यू मंदिर आ गए हैं और सड़क बनाने का आश्वासन भी दिया। बावजूद सड़क के हाल जस के तस हैं। हर दिन हजारों भक्त मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं। लेकिन आज तक सड़क नहीं बन पाई। स्कूली बच्चे सड़क से रोजाना गुजरते हैं। सड़क में हादसे का डरबना रहता है।


उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू नहीं होता है तो मजबूरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.