अलर्ट जारी होने के बाद भी लापरवाही करते नजर आए अधिकारी,आपदा मंत्री भड़के, कही ये बात

ख़बर शेयर करें

सरकारी विभाग में कई बार लापरवाही को लेकर खबरें सामने आती रहती है लेकिन इस समय एक बड़ी खबर देहरादून से सामने आ रही है बता दे कि मौसम विभाग के द्वारा 3 दिन का भारी अलर्ट जारी कर दिया गया है और खासकर 18 और 19 दो दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 16 अक्टूबर को ही अलर्ट जारी कर दिया था। बावजूद, आपदा विभाग समेत प्रदेश के आला अधिकारियों की तंत्रा नहीं टूटी। हद तो तब हो गई, जब मंत्री आपदा कंट्रोल रूप पहुंच गए, तब भी कर्मचारी दफ्तर नहीं पहुंचे थे।

Ad
Ad

मीडिया में खबर आने केे बाद आपदा मंत्री ने इस खबर को संज्ञान में लिया और आपदा कंट्रोल रूम के दफ्तर जा पहुंचे और कंट्रोल रूम का जायजा लिया। कार्यालय का नाजारा देखकर मंत्री धन सिंह रावत का पारा चढ़ गया और वो भड़क गए। उन्होंने फोन कर पूरे मामले में आपदा सचिव से भी नाराजगी व्यक्त की।उन्होंने कहा कि रेड अलर्ट जारी होने के बाद आपदा कंट्रोल रूम में कंट्रोल रूम इंचार्ज नदारद हैं। आपदा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सभी जिलों निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कल इस संबंध में अधिकारियों की बैठक ली जाएगी। साथ ही कहा कि गैरजिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।