ड्यूटी के दौरान लद्दाख में खटीमा का लाल शहीद, नागा रेजिमेंट में थे तैनात

ख़बर शेयर करें



खटीमा के लाल की शनिवार रात ड्यूटी के दौरान लेह (लद्दाख) में शहीद हो गया। जवान नागा रेजिमेंट में तैनात था। जिसके बाद से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। जवान का पार्थिव शरीर सोमवार को घर लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि जवान की मौत हृदयगति रुकने से हुई है।

Ad
Ad


खटीमा के पचौरिया गांव निवासी संतोष कुमार जोशी (46) पुत्र कृष्णनंद जोशी का शनिवार की रात को लद्दाख में आकस्मिक निधन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक हृदयगति रुकने से जवान की मौत हुई है। जवान के निधन की सूचना कंपनी कमांडर ने फोन पर परिजनों को दी। जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

12 फरवरी को अवकाश के बाद गए थे ड्यूटी पर
बताया जा रहा है कि संतोष कुमार जोशी ने 12 फरवरी को अवकाश के बाद ड्यूटी ज्वाइन की थी। इनके निधन की खबर के बाद से गांव में मातम पसर गया है। बता दें कि संतोष 29 नवंबर 1999 रानीखेत में भर्ती हुए थे।

अगले साल नवंबर 2025 को वो सेवानिवृत्त होने वाले थे। जवान अपने पीछे पत्नी माया जोशी, पुत्र मयंक और नवल को छोड़ गए हैं। उनके दोनों बेटे खटीमा के ही एक निजी स्कूल में 12वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ते हैं