पेपर लीक से जुड़ी चार साल पुरानी ये कहानी, जिसे सुन सबको हो रही हैरानी है!

ख़बर शेयर करें


पेपर लीक मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। एक के बाद एक परत दर परत मामले में खुलासे सामने आ रहे हैं जो कि सबको हैरान कर रहे हैं। ऐसा ही एक खुलासा और हुआ है। अमर उजाला में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक चार साल पहले की एक कहानी सबको सोचने पर मजबूर कर रही है। इस कहानी को सुनकर आप समझ जाएंगे कि उत्तराखंड में युवाओं को सरकारी नौकरी का लालच देकर पिछले कई सालों से ठगा जा रहा था। आप ये सोचने के लिए भी मजबूर हो जाएंगे कि आखिर सिस्टम क्या कर रहा था। पुलिस, एलआईयू कहां चली गई थी?

Ad
Ad


क्या है 4 साल पुरानी कहानी जिससे आपको भी होगी हैरानी
पेपर लीक मामला सामने आने के बाद इस से जुड़ी बहुतेरी बातें अब सामने आ रही हैं। इसी से जुड़ी एक कहानी एक छात्र ने बताई जिसके बाद कई सवाल उठ रहे हैं। अमर उजाला में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक छात्र ने अपने साथ घटी 4 साल पुरानी घटना के बारे में बताया है। जिसमें छात्र ने बताया है कि चार साल पहले उन्हें और उनके साथ करीब 50 से 60 छात्रों को लंढौरा क्षेत्र के एक ईंट भट्टे पर बुलाया गया।


इन सभी को रात के समय परीक्षा का पेपर देने के लिए बुलाया गया था। थोड़ी देर बैठने के बाद ही उनसे पेपर देने के बदले में लाखों रूपये ले लिए गए। लेकिन थोड़ी ही देर में बाहर पुलिस की गाड़ी का हूटर बजने की आवाज सुनाई दी। और उन सभी को पुलिस के आने की सूचना देकर भागने को कहा गया। जिसके बाद सभी छात्र डर कर खेतों में भागने लगे। और अपनी जान बचाने के लिए जहां राह मिली निकल भागे।


इस दौरान कई छात्र चोटिल भी हो गए। इस गैंग ने पुलिस की आने की झूठी सूचना छात्रों को देकर लाखों रूपये हड़प लिए और छात्रों को पेपर भी नहीं दिए। इतना ही नहीं गैंग नौकरी का लालच देकर और अलग-अलग तरकीबें अपनाकर छात्रों से लाखों रूपये ऐंठता रहा।


छात्र के मुताबिक इन छात्रों में लक्सर, नारसन, भगवानपुर के छात्र थे। बीती रात के हादसे के बाद छात्र जब गैंग के लोगों से मिले तो उनसे कहा गया कि रात में पुलिस ने सारा पैसा पकड़ लिया है। छात्रों को पुलिस का डर दिखाकर ना ही उनको पेपर दिया गया और ना ही उनके पैसे दिए गए।


ये वाक्या प्रदेश में कई सालों से चल रहा है। पेपर लीक मामला सामने आने के बाद अब ठगे गए छात्र दबी आवाज में अपने साथ हुई आपबीती को चबता रहे हैं। जिसे सुनकर अब सभी को हैरानी हो रही है।