प्रदेश के इन 3 जिला सहकारी बैंको के अध्यक्ष जीएम पर लटक गई बर्खास्तगी की तलवार

ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

उत्तराखंड सहकारी बैंकों में हुई गड़बड़ियों के तहतभर्ती घोटाले में अब कार्रवाई का वक्त आ गया है। इसमें अध्यक्ष जी एम दूसरे चरण की जांच पूरी होने के बाद कई खामियां सामने आई हैं। जांच में पता लगा है कि इन बैंकों ने चयन प्रक्रिया में अपने स्तर पर ही कई बड़े बदलाव कर दिए। इनमें बैंक के अध्यक्षों के साथ ही महाप्रबंधक और कई जिलों के सहायक निबंधक तक शामिल हैं। घोटालों की फेहरिस्त में ऊधमसिंह नगर का भी नाम जुड़ा हुआ है, ऐसे में यहां भी इस बैंक के अध्यक्ष, महाप्रबंधक और कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

देहरादून, यूएसनगर, पिथौरागढ़ में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती घोटाले की बात सामने आई थी, जिसकी जांच उपनिबंधक नीरज बेलवाल और मान सिंह सैनी को दी गई थी। समिति की लंबी जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आई।
कार्रवाई से पूर्व शासन ने जांच समिति को संबंधित लोगों का पक्ष जानने की भी निर्देश दिए थे, दूसरे चरण की जांच भी की गई और इन बैंकों के अध्यक्ष जीएम व सहायक निबंधक से भी पूछताछ हुई। समिति की ओर से उठाए गए सवालों पर भी उनका पक्ष जाना गया। तीनों बैंकों के प्रतिनिधियों ने पिछले दिनों जांच समिति को अपना लिखित जवाब सौंप दिया। जवाब की पड़ताल के बाद जांच समिति ने फाइनल रिपोर्ट तैयार कर ली है।संभावना व्यक्त की जा रही है कि जल्द ही रिपोर्ट शासन को सौंप दी जाएगी। सचिव सहकारिता बीवीआर पुरुषोत्तम का भी कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सूत्रों की माने तो जांच समिति को दिए अपने जवाब में चयन समिति के प्रतिनिधियों ने भी कई बिंदुओं पर अपनी खामियां कबूली हैं। दरअसल कई बैंकों ने चयन प्रक्रिया में अपने स्तर पर ही बड़े बदलाव कर दिए थे। इसका सीधा असर चयन पर पड़ा। मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी की गई। सूत्रों के अनुसार फाइनल रिपोर्ट में विस्तार से इसका जिक्र किया गया है।

माना जा रहा है कि फाइनल रिपोर्ट होने के बाद इन बैंकों के अध्यक्ष, जीएम और कई जिलों के सहायक निबंधक तक कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं। इन अधिकारियों ने चयन के साथ ही आचार संहिता के दौरान अपने स्तर पर जॉइनिंग में करा दी थी। यह माना जा रहा है कि भर्ती को भी निरस्त किया जा सकता है।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.