पहली महिला विधान सभाध्यक्ष बनेंगी ऋतु ,धामी की सरकार में युवा एवम अनुभव का होगा मिश्रण

ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

धामी सरकार के दूसरी बार सत्तारूढ़ होने इस बार भाजपा ने महिलाओं को वरीयता देते हुए महिला विधानसभा अध्यक्ष को मौका देने का निर्णय लिया है। कोटद्वार की विधायक रितु भूषण खंडूरी को धामी सरकार में महिला विधानसभा अध्यक्ष के रूप में विधान सभा संचालन का मौका मिलेगा। विधानसभा इतिहास में यह पहली बार होगा जब महिला विधानसभा अध्यक्ष बनेंगी।

वही धामी सरकार मैं अनुभवी तथा युवा नेताओं का समावेश देखने को मिलेगा इस बार 8 मंत्रियों के धामी के साथ शपथ लेने की संभावना है इस बार भी कुछ सीटें खाली रहने की संभावना है। माना यह जा रहा है कि धामी के लिए सीट तय करने के विचार को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है।

जो सूचना हमारे पास पहुंची है उसके अनुसार सतपाल महाराज, रेखा आर्य, धन सिंह रावत ,चंदन राम दास ,प्रेमचंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी सौरव बहुगुणा तथा सुबोध उनियाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ शपथ लेंगे। सतपाल महाराज धन सिंह रावत चंदन राम दास सुबोध उनियाल के मंत्री बनाए जाने की पुष्टि हो चुकी है।