दोस्त की शादी में जाने के लिए पिता ने पैसे देने से किया इनकार, लूट लिया लाखों का मोबाइल

ख़बर शेयर करें

देहरादून पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक से डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल बरामद कर लिया है। आरोपी युवक ने बताया की उसे अपने दोस्ती की शादी में जाने के लिए पैसों की जरुरत थी। पिता ने पैसे देने से मना किया तो उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद युवक मोबाइल बेचने की फिराक में था।

Ad
Ad


मिली जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर डालनवाला नन्द किशोर ने बताया कि सुरजीत सिंह निवासी डालनवाला ने थाने में तहरीर दी थी। सुरजीत ने बताया की वह 12 मई को अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान एक बाइक सवार युवक ने पीछे से आकर उसके हाथ में रखा मोबाइल छीन कर फरार हो गया।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज के पास से आरोपी युवक को दबोच लिया गया। आरोपी की पहचान अहराम के रूप में हुई। वह मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है। युवक से चोरी किया गया मोबाइल और चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है।

दोस्त की शादी में जाने के लिए की चोरी
आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उसे दोस्त की शादी में जाने के लिए पैसों की जरुरत थी। आरोपी ने अपने पिता से भी पैसों की मांग की थी। जिस पर पिता ने पिटाई कर दी। इसके बाद ही उसने मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।