उत्त्त्तराखंड-जंगल में लगी आग में लाखों की‌ वन संपदा खाक, अब तक नहीं पाया जा सका काबू

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही वनों में आग लगने की घटनाओं में भी इजाफा हो गया है। प्रदेश के जंगल धधकने लगे हैं। चमोली के सिमली गांव में भी बीती रात से आग लगी हुई है। जिस से लाखों की वन संपदा खाक हो गई है। लेकिन अब तक इस आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

Ad
Ad


चमोली जिले के सिमली में बीती रात जंगल में आग लग गई। समय बढ़ने के साथ ये आग कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग के कारण लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गई है।

अब तक आग बुझाने नहीं पहुंची वन विभाग
बीती रात से आग लगी है। इस बात की सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है। लेकिन फिलहाल वन विभाग की टीम आग बुझाने के लिए नहीं पहुंची पाई है। आग के कारण जंगलों को तो नुकसान हो ही रहा है लेकिन अब ये आग गांव तक पहुंचने के बहुत नजदीक है। जिस से गांव वालों को भी खतरा बना हुआ है।

आग के कारण तापमान में हुई बढ़ोतरी
आग बद्रीनाथ वन प्रभाग के ग्राम पंचायत नाकोट व डिंम्मर के सुवागढ़, मौलानी के अलावा कर्णप्रयाग नैनीसैण मोटर मार्ग के आसपास फैल चुकी है। आग लगने से क्षेत्र का तापमान भी बढ़ चुका है।

गर्मी में बढ़ोतरी से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक जंगल में लगी आग के कारण नैनीसैण मोटर मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर भी गिर रहे हैं। जो राहगीरों के लिए खतरा है।