गौतस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, फरार गैंगस्टर था आरोपी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



हरिद्वार में थाना पथरी क्षेत्र के अंतर्गत सुबह तड़के पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें फरार गैंगस्टर बदमाश के पैर में गोली लग गई। आरोपी को इलाज के लिए रुड़की अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।


घटना बुधवार तड़के की है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की सुभाषगढ़ तिराहे पर अलावलपुर से डेरा कराल जाने वाली रोड पर गौकशी की तैयारी चल रही है। सूचना का संज्ञान लेते हुए पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने टीम के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया।

बदमाश के पैर में लगी गोली
चेकिंग में सुबह संदिग्ध पाए जाने पर गाडी को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी पर फायरिंग की। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में रुड़की के अस्पताल पहुंचाया।

कुख्यात गौ तस्कर है आरोपी
आरोपी की पहचान मीर आलम(40) निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। जांच में सामने आया की आरोपी कुख्यात गौ तस्कर है और उसके खिलाफ नई मंडी थाना में गौकशी और गुंडा एक्ट व गैंगस्टर जैसे मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा था