अंकिता हत्याकांड की CBI जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर होगी याचिका
अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग लेकर अब अंकिता के माता पिता सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाएंगे। हाल ही में नैनीताल हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच की मांग की याचिका खारिज कर दी थी।
अंकिता के माता पिता हाईकोर्ट के आदेश से खुश नहीं दिखे लिहाजा अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाने की तैयारी कर ली है। मामले की पैरवी के लिए अंकिता के माता पिता ने अपना वकील भी नियुक्त कर दिया है।
अंकिता के माता पिता सरकार की एसआईटी की जांच को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। उन्हे लगता है कि एसआईटी का कामकाज और बेहतर हो सकता था।
वहीं अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों ने नार्को टेस्ट से इनकार कर दिया है। पुलकित और सौरभ ने टेस्ट के लिए दिए गए सहमति पत्र वापस ले लिए हैं जबकि अंकित ने अपना असहमति पत्र भी वापस ले लिया है। अब तीनों आरोपी वकील के जरिये बताएंगे कि वे नार्को टेस्ट कराएंगे या नहीं। अब इस मामले में तीन जनवरी को सुनवाई होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें