पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,दो गुमशुदा महिलाओं को अलग-अलग जगह से ढूंढ कर परिजनों को सौंपा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी पुलिस को दो अलग-अलग मामले में गुमशुदा हुई दो महिलाओं को अलग-अलग जगह से उन्हें ढूंढकर उनके परिवार को सौंप दिया गया है बता दें कि पहला मामला मुखानी चौकी के सामने आ रहा है यहां पर राजू कश्यप निवासी गैस गोदाम रोड मुखानी ने चौकी आकर सूचना दी कि उनकी पुत्री पूजा उम्र 14 वर्ष जो मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं गत दिवस को घर से बिना बताएं कही चली गई हैं इस सूचना पर श्री निर्मल लटवाल चौकी प्रभारी आर0टी0ओ0 के द्वारा महिला के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटें तत्काल कार्यवाही करते हुये सी0सी0टी0 कैमरों को चैक कर टीमों को पतारसी,सुराग रसी कर पुलिस टीम के द्वारा को गुमशुदा को संगम बिहार से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द्व किया गया।

Ad
Ad

और दूसरा मामला दमुवाढूंगा का सामने आ रहा है यहां पर एक महिला सायं लगभग 8ः00 बजे टिनसैट दमुवाढूंगा के पास अकेली घूमती पाई गई उक्त महिला से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम नीरू पत्नी जीवन सिंह भंडारी निवासी रतनपुर गोला पार का होना बताया तथा बताया कि वह अपने रिश्तेदार के घर आई थी और रास्ता भटक गई है तत्काल थाना काठगोदाम पुलिस द्वारा उसके परिजनों से संपर्क किया गया तो उसके परिजन अजय रजवार निवासी चौपला दमुवाढुंगा थाना काठगोदाम से संपर्क कर चौकी दमुवाढुंगा में आए और उक्त महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिनके द्वारा बताया गया कि यह आज घर से निकल गई थी वापसी का रास्ता भूल गई हम भी इसको ढूंढ रहे थे परिजनों द्वारा पुलिस का धन्यवाद कर भूरी भूरी प्रशंसा की गई।