स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं-सीएम धामी

ख़बर शेयर करें

देहरादून में स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं है। उनहोंने कहा कि हम सब एक साथ मिलकर बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना करन सकते हैं। कहा कि कोविड में सभी जन प्रतिनिधियों ने अच्छा काम किया। सीएम ने कहा कि राज्य में वैक्सीन की अब कोई कमी नहीं है। जरूरत के मुताबिक वैक्सीन मिल रही है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 15 दिसंबर तक राज्य में वैक्सीनेशन पूरा कर लिया जाएगा।

Ad
Ad

उन्होंने कहा कि हर विधायक 100 जगहों पर वैक्सीनेशन करावाएंगे। वैक्सीनेशन को अभियान के तौर पर लेना होगा। तभी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।उन्होंने हर विधानसभा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले लगाए जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा में 10 आरोग्य मेले लगेंगे। सीएम ने कहा कि हरिद्वार में 300 बेड का मेप हॉस्पिटल बनेगा। उन्हांेने बताया कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को 128 नई ख़ुशियों की सवारी दी जाएगी