भाजपा के खेमे से बड़ी खबर ,लालकुंआ सीट के पैनल पर सदस्यों में मतभेद

ख़बर शेयर करें

गत दिवस पूर्व बीजेपी की कोर बैठक हुई जिसमें हरक सिंह रावत मौजूद नही रहे और इसके साथ ही बीजेपी में मतभेद को लेकर भी खबरे सामने आने लगी है बता दे कि भाजपा कोर कमेटी की बैठक में तय किये गए उम्मीदवारों के पैनल पर अब दिल्ली में मंथन के बाद टिकट फाइनल किये जायेंगे। केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी, मदन कौशिक व महामंत्री अजेय हिस्सा लेंगे।इस बीच, सूत्रों के मुताबिक गत दिवस को हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में लालकुंआ सीट के पैनल पर सदस्यों में मतभेद की खबर सामने आई। मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा से निष्कासित मोहन बिष्ट को दो दिन पहले ही पार्टी में फिर से शामिल किया गया।

Ad
Ad

बैठक में जिला पंचायत सदस्य मोहन बिष्ट का नाम लालकुआं सीट के पैनल में जोड़ने का कोर कमेटी के कुछ सदस्यों ने घोर विरोध किया।सूत्रों की माने तो इनमें सतपाल महाराज , तीरथ सिंह रावत समेत कोर कमेटी के कुछ अन्य सदस्य भी शामिल थे। चूंकि, बागी मोहन बिष्ट की दो दिन पहले ही भाजपा में वापसी हुई लिहाजा जिला स्तर से आये उम्मीदवारों के पैनल में मोहन बिष्ट का नाम नहीं था। कोर कमेटी की बैठक में इसी मुद्दे को लेकर विरोध किया गया।भाजपा कोर कमेटी की गत दिवस को हुई बैठक में उम्मीदवारों के पैनल को फाइनल टच दिया गया सूत्रों के मुताबिक पार्टी का एक हिस्सा मोहन बिष्ट को लालकुआं सीट से चुनाव लड़ाना चाहता है। इसीलिए सोची समझी रणनीति के तहत दो दिन पहले ही मोहन बिष्ट को भाजपा मुख्यालय में शामिल कराया गया।बागी मोहन बिष्ट की वापसी को लेकर विधायक नवीन दुम्का समर्थकों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। इस सीट के अन्य दावेदारों ने भी देहरादून से लेकर दिल्ली तक विरोध की आवाज पहुंचा दी है। लालकुआं सीट से विधायक नवीन दुम्का, प्रदीप बिष्ट व हेमंत द्विवेदी के नाम पर मंथन चल रहा है।