दि मास्टर्स स्कूल के विद्यार्थियों ने मनवाया लोहा, 10वीं एवं 12वीं किया सराहनीय प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

पनियाली स्थित दि मास्टर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की है. दसवीं में जहां शत प्रतिशत परिणाम रहा वहीं 12वीं में बच्चों ने बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन किया. कम फीस में बच्चों ने जिस तरह से शिक्षा ग्रहण कर उच्चतम अंक हासिल किए हैं उससे स्थानीय लोगों को यह बात समझ आ गई है कि यहां की शिक्षा एवं व्यक्तित्व निखार पर विशेष ध्यान दिया जाता है.

विद्यालय के छात्रा चंद्रा नेगी ने 92% अंको के साथ कक्षा 10वीं में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एवं 85.40% के साथ लक्षिता द्वितीय स्थान पर व 85.00% अंकों के साथ सौरव सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही क्रमश 84.4%, 83.80% अंकों के साथ मानसी मौर्या व रति भाकुनी चौथा व पांचवा स्थान प्राप्त किया

12वीं कक्षा में दि मास्टर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पन्याली की छात्रा तानिया तडागी ने व आदित्य सामन्त ने 96% के साथ कक्षा 12वीं में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं 94.20% के साथ हर्षित तडागी द्वितीय स्थान पर और 91% अंकों के साथ मोहित पंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 89.2%अंकों के साथ खुशी पानू चौथे स्थान पर रहे।


विद्यालय के निदेशक प्रमोद सिंह तोलिया और प्रबंधक चंदन सिंह रैकवाल एवं अकादमिक निदेशक नेहा बिष्ट रैकवाल तथा प्रधानाचार्य रमेश मेहरा ने समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों को सफल परिणाम के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।