सिसोदिया ने हल्द्वानी में किया जनसभा को संबोधित,भाजपा-कांग्रेस पर लगाएं ये गंभीर आरोप

ख़बर शेयर करें

अंकुर सक्सेना।हल्द्वानी।यहां के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी के द्वारा आज एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया यहां पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के द्वारा एक विशाल जनसभा को संबोधित किया गया जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी एवं केजरीवाल के द्वारा दिल्ली में किए गए कार्यों को बताया और साथ ही उत्तराखंड के लिए केजरीवाल के द्वारा जो चार घोषणा की गई थी उनके बारे में विस्तार से बताया लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और भाजपा के ऊपर गंभीर आरोप लगाए और इस दौरान मनीष सिसोदिया ने सीधे अपने तीखे शब्दों में भाजपा और कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि उत्तराखंड में हमेशा से ही कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राजनीतिक पार्टियों ने शासन किया है लेकिन इसके बावजूद भी इन पार्टियों के द्वारा कभी भी स्वास्थ्य एवं शिक्षा के ऊपर कोई ध्यान नहीं दिया गया वही बात करें शिक्षा की तो उत्तराखंड राज्य को बने हुए 21 साल हो गए हैं लेकिन उत्तराखंड के स्कूलों की हालत बद से बदतर है और इन दोनों राजनीतिक पार्टियों के द्वारा किसी भी प्रकार से शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।

Ad
Ad

मनीष सिसोदिया ने कांग्रेस और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह दोनों राजनीतिक पार्टियां नहीं चाहती हैं कि उत्तराखंड का नौजवान आज के समय में अच्छी शिक्षा पाकर रोजगार के नए नए राष्ट्रीय बनाएं अगर आज का नौजवान अच्छी शिक्षा पा लेगा तो कई इनसे सवाल ना पूछे इसी वजह से इन्होंने आज तक शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी कदम नहीं उठाया। और साथ ही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के द्वारा केजरीवाल ने जो कि उत्तराखंड में अपनी 4 घोषणा की थी उसको लेकर भी रामलीला मैदान में जनता को अवगत कराया और कहा कि पहला हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री, शुरूआती दो वर्षों में एक लाख सरकारी नौकरियां और नौकरी न मिलने तक हर बेरोजगार को पांच हजार रूपये का बेराजगारी भत्ता, इसके अलावा प्रदेश को देश की धार्मिक राजधानी बनाने और बुजुर्गो को मुफ्त धर्म यात्राएं कराने का वायदा भी प्रदेश की जनता से केजरीवाल ने किया है।

उन्होंने कहा कि चौथा वायदा है 18 वर्ष से अधिक आयु की हर महिला के खाते में 1000 रूपये की धनराशि हर महीने दी जाएगी। और इसी में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल के द्वारा कोई भी जुमला नहीं मारा गया और ना ही आज तक उन्होंने कभी भी किसी भी जगह पर जनता से यह कहो कि हमने कोई बात जुमले में बोल दी हो आज तक अरविंद केजरीवाल के द्वारा जो भी कहा गया है उसे पूरा किया गया है।इस दौरान इस विशाल जनसभा में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया,आप प्रवक्ता समित टिक्कू,जिला अध्यक्ष संतोष कबड़वाल, दीपिका,मीडिया प्रभारी दीपांशु आदि लोग मौजूद थे