Sidhu Moosewala Murder: हत्या के 17 महीने बाद हुआ बड़ा खुलासा, इस वजह से मौत के घाट उतारा था मूसेवाला को

ख़बर शेयर करें

Sidhu Moosewala Murder: पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Moosewala) की मौत को करीब 17 महीने हो चुके है। ऐसे में अब इस हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। ये खुलासा और किसी ने नहीं बल्कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन थापन ने किया है।साथ ही सचिन ने मूसेवाला की हत्या का कारण और हत्याकांड की डेट तय होने का भी खुलासा किया है।

Ad

कबड्डी कप से शुरु हुआ विवाद
सचिन ने बताया की साल 2021 में एक कबड्डी कप का आयोजन हुआ था। जो की मूसेवाला की मौत की वजह भी बना। कबड्डी कप को बंबीहा गैंग ने होस्ट किया था।जिसके बाद ही सिद्धू की हत्या की साजिश बुननी शुरी हुई। सचिन ने बताया की जेल के अंदर होने के बावजूद उन्हें सिद्धू के क़त्ल की साजिश का पता चल गया था।

बंबीहा गैंग ने करवाया कबड्डी कप
मानसा की पुलिस सचिन को अजरबैजान से भारत लाने के बाद प्रोडक्शन वारंट पर लाई। सचिन थापन ने पुलिस को बताया की वो लॉरेंस बिश्नोई के साथ अगस्त 2021 में राजस्थान की अजमेर जेल में साथ था। उस समय पंजाब में बंबीहा गैंग द्वारा कबड्डी कप होस्ट किया गया था।

Sidhu Moosewala Murder विवाद की वजह
मूसेवाला को लॉरेंस ने फ़ोन कर इस कप में जाने से मन किया था। लेकिन इसके बावजूद सिद्धू ने कप में शिरकत की थी। जिसके बाद लॉरेंस ने फ़ोन कर मूसेवाला को उनके मन करने के बाद भी जाने की वजह पूछी थी।

खबरों की माने तो सचिन थापन ने बताया की मूसेवाला कोलॉरेंस ने बहुत गलियां दी। जिसके जवाब में मूसेवाला ने भी लॉरेंस को उन्हीं के अंदाज़ में करारा जवाब दिया।

2022 में हुई थी Sidhu Moosewala की हत्या
29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की मानसा के गांव जवाहरके में अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर मार दिया था। लॉरेंस और गोल्डी बराड़ गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

पुलिस ने इस हत्या केस में 30 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। मानसा के एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने कहा की केस में जांच चल रही है। इसपर अभी कुछ कहना ठीक नहीं होगा।