दुःखद – ब्रेकिंग आज तड़के यहाँ यात्री बस गिरी गहरी खाई में,2 दर्जन घायल 13 की मौत

ख़बर शेयर करें

पुणे एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार (15 अप्रैल, 2023) तड़के एक बस के खाई में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा पुणे-रायगढ़ सीमा पर सुबह 4:30 बजे हुआ, जब बस पुणे के पिंपल गुराव से गोरेगांव जा रही थी। हादसे के वक्त बस में 41 यात्री सवार थे। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

इससे पहले रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घार्गे ने बताया था कि रायगढ़ के खोपोली इलाके में बस के खाई में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए. बचाव कार्य जारी है।” हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव अधिकारी मौके पर हैं। जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, उसके पास सड़क के किनारे एंबुलेंस और पुलिस वाहन खड़े देखे गए।

खाई में गिरने के बाद बस के पखच्चे उड़ गए। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। एंबुलेंस से और अन्य यात्रियों की गाड़ी से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बस खाई में कैसे गिरी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लोगों ने बताया कि घटना के बाद तेज आवाज और लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे।