उत्त्त्तराखंड-यहाँ हाईवे में हुआ भूस्खलन, जेसीबी के ऊपर गिरे बोल्डर

ख़बर शेयर करें

चारधाम यात्रा को लेकर चल रहे सड़क सुधारीकरण कार्य के दौरान यमुनोत्री हाईवे पर गुरुवार शाम बड़ा हादसा होने से बच गया। सड़क सुधारीकरण कार्य के दौरान भूस्खलन हो गया। हाईवे के किनारे से मलबा हटा रही जेसीबी भूस्खलन की चपेट में आ गई।

Ad
Ad


जेसीबी चालक ने भाग कर बचाई अपनी जान
भूस्खलन के दौरान जेसीबी के ऊपर मलबे के साथ भारी बोल्डर भी गिरे। गनीमत रही किसी तरह चालक ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। भूस्खलन से यमुनोत्री हाईवे मार्ग बंद हो गया। एनएच की ओर से सड़क से मलबा और बोल्डर हटाने के लिए दूसरी जेसीबी भेजी गई। जानकारी के मुताबिक उपजिलाधिकारी ने बताया कि जेसीबी चालक सुरक्षित है।


चट्टान का एक हिस्सा टूटने के बाद बद्रीनाथ धाम भी बाधित
बीते मंगलवार को रात बद्रीनाथ हाईवे पर कंचन गंगा के पास भी चट्टान का एक हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया था। जिसके कारण हाईवे बाधित हो गया था। हाईवे बाधित होने के कारण महायोजना कि सामग्री लेकर धाम में जा रहे ट्रक भी हाईवे पर रुके हुए हैं।