डॉलर के मुकाबले रुपया धड़ाम, रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

ख़बर शेयर करें



भारतीय रुपया 19 जुलाई, मंगलवार को पहली बार 80 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक गिर गया। यह रुपये का सार्वकालिक निचला स्तर है। देश के इतिहास में डॉलर के मुकाबले रुपया पहले कभी इतने निचले स्तर पर नहीं आया। पिछले कुछ दिनों से रुपये में जैसी लगातार गिरावट देखी जा रही थी, उसके बाद यह आशंका लगभग विश्वास में बदल गई थी कि रुपया 80 डॉलर के पार पहुंच जाएगा।

Ad
Ad


पिछले सत्र में रुपया 79.97 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। इसके मुकाबले आज यह 79.98 डॉलर प्रति रुपये के मूल्य पर खुला। हालांकि, इसके तुरंत बाद ही गिरकर 80.05 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया।


पिछले एक महीने में रुपया 2 फीसदी से भी ज्यादा टूट चुका है वहीं एक साल में रुपया डॉलर के सामने एक साल में 7.4 फीसदी नीचे गिर गया है। बाजार विश्लेषकों ने शॉर्ट टर्म में डॉलर-रुपये का हाजिर भाव 79.79 और 80.20 के दायरे में रहने की उम्मीद जताई है।