ग़ैर प्रभावित क्षेत्रो से कर्फ्यू हटाया जाए:बलूटिया

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

Ad
Ad


प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि संवेदनशील व प्रभावित क्षेत्र को छोड़कर हल्द्वानी के अन्य क्षेत्रों से कर्फ्यू लगाना व बाजार बंदी अनुचित है। बल्यूटिया ने जिला प्रशासन से ऐसे क्षेत्रों में जहाँ स्थिति सामान्य है वहाँ अनावश्यक रूप से लगाए गए कर्फ्यू व बाजार बंदी को हटाने की माँग की है।


बल्यूटिया ने कहा गैर प्रभावित क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से लगाए कर्फ्यू व बाजार बंदी से जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बल्यूटिया ने कहा कि 14 फरवरी को बसंत पंचमी जनेऊ, गृह प्रवेश, शादी व शुभ कार्य करने का पावन दिन है। अप्रभावित क्षेत्रों में अनावश्यक कर्फ्यू व बाजर बंदी से लोग बसंत पंचमी की तैयारी व खरीददारी नही कर पा रहे हैं। कर्फ्यू व बाजार बंदी से हल्द्वानी व समूचे कुमाऊँ का व्यापार बाधित होने से राज्य सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही है।


बल्यूटिया ने कहा कि 15 फरवरी से सी०बी०एस०ई० की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही हैं व वर्तमान में विद्यालयों में चल रही प्रयोगात्मक परीक्षा बाधित हो रही है जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में व्यवधान हो रहा है। बाजार बंदी के चलते रिक्शा, फल, सब्जी, ई रिक्शा, चाय वालों सहित ऐसे लोग जो दिनभर कार्य कर अपने परिवार की रोटी की व्यवस्था करते हैं उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बल्यूटिया ने समस्त व्यावहारिक पहेलुओं को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन से बजार बंदी व कर्फ्यू हटाने की माँग की है।