राकेश टिकैत ने हमले को लेकर कर्नाटक सरकार पर लगाए आरोप
कर्नाटक में किसान नेता राकेश टिकैत की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन पर हमला हुआ है. जानकारी के मुतबिक बेंगलुरु में राकेश टिकैत पर कुछ लोगों ने पहले माइक से हमला किया गया. इसके बाद दूसरे शख्स ने उन पर स्याही फेंक दी. बताया जा रहा है कि टिकैत पर हमला करने वाले लोग स्थानीय किसान नेता के चंद्रशेखर के समर्थक थे. घटना के बाद राकेश टिकैत के समर्थकों ने हमला करने वाले और स्याही फेंकने वाले शख्स को पकड़ लिया. वहीं इस दौरान कार्यक्रम में जमकर कुर्सियां भी चलीं.
राकेश टिकैत ने अब इस मामले में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह सरकार की गलती थी. जिन्होंने कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की. टिकैत ने कहा कि यह एक पूर्व नियोजित साजिश की तरह लग रहा है. मैं सरकार से जांच का आदेश देने और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं.
किसान नेता ने कहा कि हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. तभी कुछ लोग आए और माइक से मारने लगे. यह कर्नाटक सरकार और पुलिस की नाकामी है. यह साजिश है. इसकी जांच होनी चाहिए. इंडिया टुडे से बात करते हुए राकेश टिकैत ने दावा किया है कि हमलावरों ने उन्हें मारने का प्रयास किया.
राकेश टिकैत पर स्याही फेंकी गई
टिकैत ने कहा कि जब मैं बात कर रहा था तो कुछ लोगों ने अचानक मुझ पर हमला किया. मुझे नहीं पता कि वे किस समूह से जुड़े हुए हैं, अगर मैं अपने हाथ से हमले को नहीं रोकता तो वो मेरे सिर पर वार करते. ऐसे में यह साफ है कि यह मुझे मारने का एक प्रयास है. जो कि नाकाम हो गई.
चंद्रशेखर को फ्रॉड कहने पर समर्थक का हमला
बताया जा रहा है कि जब बेंगलुरु में मीडिया में बातचीत के दौरान राकेश टिकैत से तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि उनका चंद्रशेखर से कोई लेना देना नहीं है. राकेश टिकैत ने कहा, चंद्रशेखर फ्रॉड है. इसके बाद अचानक से चंद्रशेखर के समर्थकों में से एक ने राकेश टिकैत पर स्याही फेंक दी.
इससे राकेश टिकैत के कार्यक्रम में मौजूद समर्थक भड़क गए. उन्होंने स्याही फेंकने वाले शख्स को पकड़ लिया. इसके बाद चंद्रशेखर के समर्थक और राकेश टिकैत के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और कुर्सियां चलीं. इसके बाद कार्यक्रम में जमकर हंगामा और नारेबाजी भी हुई. उधर, राकेश टिकैत ने कर्नाटक पुलिस पर सवाल उठाए.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें