#rahulgandhi राहुल गाँधी की सांसद, नेता ही नहीं बल्कि एक विचार धारा हैं इन्हें रोकना नामुमकिन :सुमित

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से वह राहुल गांधी को जानबूझकर निशाना बनाकर उन्हें सक्रिय राजनीति से बाहर करना चाहती है वह कभी भी संभव नहीं हो सकता है क्योंकि राहुल गांधी सांसद अथवा नेता ही नहीं बल्कि एक विचारधारा है और विचारधारा को कोई कैद नहीं कर सकता है.

इसीलिए भारतीय जनता पार्टी का यह हठधर्मिता उसके लिए 1 दिन भारी पड़ेगी उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जिस तरह से जल्दी बाजी में सेशन कोर्ट के फैसले के 36 घंटे के अंदर उनकी सदस्यता रद्द कर दी और कुछ ही घंटे में उनसे आवास खाली करने का नोटिस भी दिया गया.

अभी तो उन्हें 1 महीने की जमानत मिली हुई थी सरकार 1 महीने तो दूर 2 दिन भी नहीं रोक पाई क्योंकि उन्हें राहुल गांधी से काफी डर लगने लग गया था जिस तरह से उन्होंने पूरे देश की 4000 किलोमीटर की यात्रा की और लोगों के साथ जिस तरह से उनका जुड़ाव बनता जा रहा था उससे भारतीय जनता पार्टी को निश्चित रूप से और लग रहा था कि राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ रही है जो उनके लिए खतरे की घंटी है.

राहुल गांधी ने जितनी भी बातें कही थी वह सब सच साबित हुई थी चाहे उन्होंने भाजपा की सरकार को सूट बूट की सरकार का और कोविड-19 जो परेशानियां शुरू हुई उसके बारे में उन्होंने पहले ही कह दिया था. कोविड-19 की दूसरी लहर में हुई दिक्कतों को लेकर उन्होंने पहले ही कह दिया था कि ऐसी दिक्कतें आएंगी और सरकार ने इसके लिए कोई व्यवस्था तक नहीं की थी. विदेश में राहुल गांधी के पास उन्होंने कहा कि दिल्ली ही भारत नहीं भारत पूरे गांव में बसता है और जिस को नकारा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेहुल चौकसी, विजय माल्या,नीरव मोदी समेत कई लोग देश का लाखों के लेकर फरार हो गए. और अडानी के करोड़ों रुपए के गरीब आदमी के ₹50000 का लोन माफ करने के बजाए उससे एक एक पैसे की वसूली की जाती है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा और यह सारा मामला रफा-दफा होना है और राहुल गांधी दोबारा से सांसद काबिज होंगे.

उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने अडानी पर कटाक्ष करते हुए कहा की अडानी की सारी कंपनियां जैसे अदानी पोर्ट अदानी स्पोर्ट्स, अदानी रेलवे, अदानी कोल, अडानी एयरवेज की तरह अदानी पॉलिटिकल के सीईओ कौन हैं यह सभी जानते हैं.