सुमित का जनसंपर्क जारी रामपुर रोड एवम बद्रीपुरा में लोगो से लिया आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदेश का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। कांग्रेस प्रत्याशी को क्षेत्रीय लोग छोटी नुक्कड़ सभाओ मैं उनकी बातों को सुनकर उन्हें आगामी 14 फरवरी को मतदान का आशीर्वाद देने का आश्वासन दे रहे हैं।

हल्द्वानी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्री सुमित हृदयेश ने आज रामपुर रोड क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क किया।
प्रातः 9 बजे से पंजाब ट्रांसपोर्ट से जनसंपर्क अभियान की शुरूआत हुयी। गली न. 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और पर्वतीय महोल्ला, मंगलपडाव आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर सुमित हृदयेश ने आगामी चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।
सरदार देवपाल सिंह बिंद्रा, जीवन कार्की, जगमोहन चिलवाल, कैलाश साह, संजू पाना, हेमन्त शर्मा, नवदीप सिंह, राजीव बोरा, प्रदीप सबरवाल, गोल्डी बिंद्रा, बिट्टू बोरा, मदन मोहन जोशी, तरन बिन्द्रा, रवनीत भसीन, सन्नी सेठी, बिशाल वर्मा, परमजीत सिंह चड्डा, नीरज, दीपक, सुनील साहनी, हेनी बिष्ट, अमित शर्मा, आदि ने अलग अलग गलियों और क्षेत्रो के सुमित हृदयेश को घर-घर ले जाकर बुजुर्गों से मिलवाया और आशीर्वाद दिलवाया।

इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी श्री सुमित हृदयेश ने वार्ड-11 अंतर्गत आनंदबाग, बद्रीपुरा में पार्षद रवि जोशी द्वारा आयोजित बैठक में सहभागिता कर वार्डवासियों संग विस्तार से बातचीत कर सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
सुमित हृदयेश ने बताया कि आनंदबाग बद्रीपुरा क्षेत्र को स्मेक नशे से मुक्ति दिलवाना और रुके पड़े अधूरे कार्यों को पूर्ण करवाना (जिनमे नहर कवरिंग मुख्य है) उनकी प्रथम प्राथमिकता है।
बैठक में पार्षद रवि जोशी, धीरू वर्मा, राजू मेलकानी, सुनील तिवारी, सचिन, नंदू अधिकारी, कंचन जोशी, सीमा आर्य, रविंद रावत, ब्रिजु बिष्ट, सौरभ भट्ट, हिमांशु जोशी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।