ओवरलोड वाहनों पर पुलिस का एक्शन, ओवरलोडिंग मिलने पर डीएल किए निरस्त

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

ओवरलोडिंग वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, चेकिंग अभियान चलाकर तीन के काटे चालान

अल्मोड़ा हादसे के बाद पुलिस ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है. अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस और थाना सोमेश्वर ने परिवहन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान तीन ओवरलोडिंग कर रहे वाहनों के डीएल निरस्त कर दिए हैं.

ओवरलोडिंग वाहनों पर पुलिस का शिकंजा

संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस, थाना सोमेश्वर पुलिस टीम और परिवहन विभाग की टीम द्वारा ओवरलोडिंग, सीट बेल्ट न पहनने, बिना हेलमेट, ओवर स्पीड व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 32 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की.

चेकिंग अभियान चलाकर डीएल किए निरस्त

ओवरलोडिंग कर रहे तीन चालकों के डीएल निरस्त करने की कार्यवाही की गई है. जिसमें एक रोडवेज बस, केमू बस और टेम्पो ट्रेवलर शामिल था. पुलिस के अनुसार रोडवेज बस में 10 अतिरिक्त सवारी, केमू बस में भी 10 और टेम्पो ट्रेवलर में 7 अतिरिक्त सवारी थी. पुलिस के अनुसार ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.