हल्द्वानी के व्यापारियों को लाखों का चूना लगाने वाला आरोपी पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

अंकुर सक्सेना,हल्द्वानी।कोतवाली के बहुद्देशीय भवन में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था । पिछले महीने व्यापारियों को लाखों का चूना के आरोपी फरार हो गया था।उस आरोपी को नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते 5 सितंबर को हल्द्वानी कोतवाली में अंकुर गुप्ता पुत्र गजानंद गुप्ता निवासी भोलानाथ गार्डन के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी कृष्णा नावलटीज नवाबी रोड के ऊपर अंकुर समेत अन्य लोगों के साथ करीब ₹6,12000 का माल लेकर फरार हो जाने को लेकर हल्द्वानी कोतवाली में धारा 420 का मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गयाऔर गठित पुलिस टीम के द्वारा आरोपी सचिन अग्रवाल की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन के आधार पर उन्हें नोएडा उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया।

Ad
Ad

जिसके बाद पुलिस टीम ने खास मुखबिर की सूचना पर आरोपी सचिन अग्रवाल पुत्र मुकेश अग्रवाल नि0 पदम सिंह गेट थाना खुरजा जिला बुलंद शहर उ0प्र0 हाल निवासी बनी पार्क जयपुर राजस्थान को एम0के0एम0 अपार्टमेन्ट सेक्टर 106 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है । जिसके बाद पुलिस के द्वारा पूछताछ में आरोपी सचिन अग्रवाल द्वारा बताया गया कि वह गिफ्ट एवं टॉयज का व्यापार करता है तथा कुछ समय पहले उसकी नवाबी रोड हल्द्वानी में कृष्णा नावलटीज के नाम से फर्म थी।

उसे व्यापार में उसको बहुत कर्जा होने के कारण हल्द्वानी में अंकुर गुप्ता व अन्य व्यपारियो से लगभग 6 लाख 12 हजार रुपये स्टेशनरी व गिफ्ट का सामान उधार लेकर वह जयपुर भाग गया था जहाँ पर उसने अंकुर गुप्ता व अन्य व्यापारियों से खरीदा गया लाखों रुपए का सामान नोएडा व अन्य स्थानो पर सस्ते रेटो पर बेच दिया था । पुलिस टीम 5 लाख 51 हजार रुपए आरोपी व्यक्ति से बरामद किए वहीं दूसरी ओर पुलिस के द्वारा आरोपी व्यक्ति का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी, राजपुरा पुलिस चौकी प्रभारी एस आई प्रकाश पोखरियाल, कॉन्स्टेबल संजय नेगी, ललित कुमार मौजूद रहे।