दुर्गापाल, बलूटिया समेत सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ हुई बर्बरता को लेकर गिरफ्तारी देने पहुंचे कोतवाली

ख़बर शेयर करें

यूपी के लखीमपुर में जिस प्रकार से किसानों के साथ बर्बरता हुई इसको लेकर आज हल्द्वानी शहर में अभी आरोपी के खिलाफ बड़ी मांग को देखते हुए हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया वही तिकोनिया चौराहे पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसानों ने पदयात्रा निकाल के गिरफ्तारी देने के लिए कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों को रोकने की कोशिश की जिसकी वजह से पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं किसानों के बीच हुई धक्का-मुक्की और नोकझोंक देखने को मिली वही कांग्रेस के पूर्व केबिनेट नेता हरीश दुर्गापाल ने भाजपा के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है वहीं कांग्रेस किसानों के साथ जो यूपी में बर्बरता हुई है उसे किसी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसानों का कांग्रेस पूरा समर्थन करेगी। और दीपक बलुटिया ने कहा कि लखीमपुर खीरी में रविवार को हुए किसानों के नरसंहार से भाजपा का राक्षस रूपी चेहरा बेनकाब हो गया है। जो लोग जनता को आपस में बांटकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकते आए हैं, उनका राक्षस राज आज लखीमपुर खीरी में नरसंहार के रूप में बेनकाब हुआ है।देश के किसान और आम जनता भाजपा को अब किसी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे। बल्यूटिया ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन काले कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान पिछले एक साल से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। भाजपा की सरकार किसानों की आवाज को कुचलने का काम कर रही है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र ने जिस प्रकार सत्ता के नशे में चूर होकर अपनी गाड़ी से किसानों को कुचलने का काम किया, इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है।हल्द्वानी कोतवाली में दीपक बलूटिया के साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं उनके समर्थकों के द्वारा जब अपनी गिरफ्तारी देने के लिए हल्द्वानी कोतवाली गए , पुलिस ने उन्हें बस में बैठा कर कहीं ले गए। बता दें कि दीपक बलूटिया, महेश शर्मा, हरेंद्र बोरा, हिरदेश कुमार, गणेश भंडारी,,शशि वर्मा, शोभा बिष्ट, पुष्पा नेगी,बालम बिष्ट,नंदन दुर्गापाल,शरीफ भाई, मयंक भट्ट, समेत कई लोग मौजूद रहे

Ad
Ad