श्री महादेव गिरी संस्कृत महाविघालय में आज रक्तदाताओं का किया गया सम्मान

ख़बर शेयर करें

श्री महादेव गिरी संस्कृत महाविघालय में आज रक्तदाताओं का सम्मान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नवीन वर्मा जी ने की मुख्य अतिथी राष्ट्रीय सेवा योजना नैनीताल इकाई के जिला समन्वयक श्री ललित मोहन पाण्डेय थे, मुख्य वक्ता के रूप में सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल के ब्लड बैंक संचालिका डॉ. उषा भट्ट रही।

Ad
Ad

मुख्य वक्ता ने अपने अभिभाषण में रक्तदान महादान की महत्वा एवं रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच हो वह रक्तदान कर सकता है जो रक्त किसी भी जरूरतमंद अनजान व्यक्ति के जीवन को बचा सकता है हमारी भारतीय पुरातन पद्धति है ऋषि मुनियों की परंपरा से ही महादानों के विषय में अग्रणी है जिला समन्वयक ने रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए रक्त दाताओं की सराहना की विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा कुमाऊं मंडल श्री पद्माकर मिश्र ने भी छात्रों रक्त दाताओं का प्रोत्साहन किया सारस्वत अतिथि चौधरी समर पाल सिंह एवं डॉ नवीन चंद्र बेलवाल ने भी सभा को संबोधित किया स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नवीन चंद्र जोशी ने किया कार्यक्रम का संचालन डॉ चंद्र बल्लभ बेलवाल ने किया छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शास्त्री महेश चंद्र जोशी ने कहा कि रक्त की कोई जाति नहीं होती रक्त की सिर्फ लाल रंग की जाति होती है। कार्यक्रम में आचार्य महेश जोशी मनीष जोशी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शास्त्री महेश चंद जोशी अनुराग जोशी विनोद पाठक राकेश पांडे गौरव भास्कर नीरज पंत कमलेश रमेश लोनी ग्राम प्रधान श्याम सुंदर डॉ नवीन चंद्र जोशी डॉ चंद्र बल्लभ बेलवाल आदि को सम्मानित किया गया।