पीएम मोदी पहुंचे ऋषिकेश, कहा- आर्शीवाद मांगने के साथ ही आज पुरानी यादें भी ताजा कर लेता हूं

ख़बर शेयर करें


पीएम मोदी ऋषिकेश पहुंच गए हैं। योगनगरी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा कि आर्शीवाद मांगने के साथ ही आज पुरानी यादें भी ताजा कर लेता हूं।

Ad
Ad

ऋषिकेश में पीएम मोदी कर रहे जनसभा को संबोधित
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल में तमिलनाडु में था वहां भी लोग कह रहे हैं कि फिर एक बार मोदी सरकार आज हिमायलय की गोद में बाबा केदार और बद्री के चरणों में हूं तो यहां भी लोग कह रहे हैं फिर एक बार मोदी सरकार। पीएम मोदी ने कहा कि देवभूमि में देवताओं के आव्हान करने की परपंरा है। हुड़के का नाद देवताओं का आव्हान करने में ऊर्जा देता है। आज मुझे भी जनता का आव्हान करने के लिए हुड़के का नाद करने का सौभाग्य मिला है।

भाजपा की सरकार ने धारा 370 हटाई
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले तो हमारे सैनिकों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं थी। लेकिन भाजपा ने भारत में बनी बुलेट प्रूफ जैकेट अपने सैनिकों दी। उनके जीवन की रक्षा आज आधुनिक राइफल से लेकर विमान वाहक पोत देश में ही बन रहे हैं।

उत्तराखंड के प्यार को जीवन में भूल नहीं सकता हूं
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों के लिए में घर का ही हूं उत्तराखंड के लोगों से मेरा बहुत निकट का नाता रहा है। मैं कभी भी उत्तराखंड के प्यार को जीवन में भूल नहीं सकता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई आज सड़कें और सुरंगें बन रही हैं। पीएम मोदी ने एक बार फिर से कहा कि ये दशक उत्तराखंड का दशक है।