होली के दिन गंगा में डूबे दो युवकों में से एक का शव बरामद

ख़बर शेयर करें

होली के दिन ऋषिकेश में दो युवक पैर फिसलने से गंगा में बह गए थे। जिसके बाद से एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया था। घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद उनमें से एक युवक का शव बरामद हो गया है।


होली के दिन गंगा में डूबे दो युवकों में से एक का शव बरामद
होली के दिन डीआईटी देहरादून में बी.टेक का छात्र आदित्य आठ मार्च को अपने अन्य साथियों के साथ शिवपुरी के पास नमामि गंगे घाट पर आया था। यहां पर सभी साथी होली सेलीब्रेट कर रहे थे।


यहां पैर फिसलने से ग्रुप में से दो युवक नदी में डूब गए थे। गंगा में डूबे दो युवकों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है। एसडीआरएफ की टीम ने एक शव बरामद किया है।


शव की पहचान कोलकाता निवासी आदित्य के रूप में हुई
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को थाना लक्ष्मण झूला ने एसडीआरएफ टीम को एक पेड़ के पास शव दिखाई देने की सूचना दी। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ ने शव को कब्जे में ले लिया।


शव की पहचान हुगली कोलकाता निवासी आदित्यराज के रूप में हुई है। एसडीआरएफ ने शव को नदी से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। टीम द्वारा लगातार दूसरे युवक की तलाश जारी है।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.