यूपीसीएल के अधिकारी अब दफ्तर छोड़ कर नहीं जा सकते बाहर,दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें

यूपीसीएल के एमडी ने नए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि अपरिहार्य कारणों को छोड़कर सभी अधिकारी अपने दफ्तरों में ही रहेंगे और राजस्व वसूली सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यालय छोड़ने से पहले उन्हें प्रबंध निदेशक से अनुमति लेनी होगी।

यूपीसीएल प्रबंधन ने गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली दफ्तरों में तैनात अधिकारियों के बाहर जाने पर रोक लगा दी है। बाहर जाने के लिए उन्हें यूपीसीएल के एमडी से अनुमति लेनी होगी। इसके लिए यूपीसीएल के एमडी ने नए निर्देश जारी किए हैं।


बैठक में अधिकारियों को दिए ये जरूरी निर्देश
यूपीसीएल के एमडी ने मंगलवार को राजस्व वसूली के लक्ष्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें ऑनलाइन माध्यम से अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता व मुख्य अभियंता भी शामिल हुए। इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि भी अधिकारी अपने-अपने खंड में राजस्व वसूली को अभियान चलाएं।


सभी खंडों में बकाया धनराशि वाले बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों से समन्वय बनाकर राजस्व वसूली का प्रयास किया जाए।


उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अपरिहार्य कारणों को छोड़कर सभी अधिकारी अपने दफ्तरों में ही रहेंगे। अधिकारी दफ्तरों में रहकर राजस्व वसूली सुनिश्चित करेंगे। मुख्यालय छोड़ने से पहले उन्हें प्रबंध निदेशक से अनुमति लेनी होगी। यूपीसीएल के एमडी हर सप्ताह राजस्व वसूली की समीक्षा करेंगे।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.