चारधाम यात्रा व्यवस्था पर हरदा ने उठाए सवाल, कहा- यात्रा सिर पर लेकिन मंत्री देश भर में पर्यटक बनकर घूम रहे

ख़बर शेयर करें



चारधान यात्रा शुरू होने में 15 दिन से भी कम का समय बाकी है। प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। लेकिन इसी बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि जहां एक ओर यात्रा कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है तो वहीं दूसरी ओर चारधाम यात्रा के लिए उत्तरदाई मंत्रालय और उनके मंत्री देश भर में पर्यटक बनकर घूम रहे हैं।

Ad
Ad


चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसके बाद से उनका ये पोस्ट चर्चाओं का विषय बन गया है। हरदा ने कहा है कि चारधाम यात्रा राज्य की प्रतिष्ठा है।

चारधाम यात्रा सफल हो , सुचारू हो और सुरक्षित हो ये हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य भी है। चारधाम यात्रा की तिथियां सामने आ चुकी हैं, जो कि अब बहुत नजदीक हैं। मगर चारधाम यात्रा के लिए उत्तरदाई मंत्रालय और उनके मंत्री देश भर में पर्यटक बनकर घूम रहे हैं।

डरा रहे हैं पिछले साल के यात्रा के कटु अनुभव
हरदा ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी राज्य से बाहर हैं। अकेले राज्य की मुख्य सचिव महोदया को मंडुवे से लेकर जंगलों की आग तक और चार धाम यात्रा, सबकी चिंता करनी पड़ रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पिछले साल के चारधाम यात्रा के कई कटु अनुभव हैं जो इस वर्ष भी डरा रहे हैं।