केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने किया अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान, जानें क्यों ?

ख़बर शेयर करें



केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने धाम के कपाट खुलने के दिन से अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया है। तीर्थ पुरोहितों ने उनके हितों की अनदेखी का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा है कि जिस दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे उसी दिन से वो धाम में अनिश्चितकालीन बंद करेंगे।

Ad
Ad


तीर्थ पुरोहितों ने किया अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान
केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने शासन-प्रशासन द्वारा केदारनाथ धाम में किए जा रहे निर्माण से स्थानीय निवासियों के भवनों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसी के विरोध में अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया है। तीर्थ पुरोहितों ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें बिना बताए भवनों के आगे बड़े-बड़े गड्डे बनाए जा रहे हैं। इन गड्ढों से उनके भवनों को नुकसान पहुंच रहा है।

तीर्थ पुरोहितों के हितों की अनदेखी के आरोप
भवनों को नुकसान पहुंचे के बाबत केदारसभा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी ज्ञापन सौंपा गया है। केदारसभा की बैठक में आरोप लगाया गया कि लगातार केदारनाथ धाम में आई आपदा के बाद से केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों के हितों की अनदेखी की जा रही है।

10 मई को केदारनाथ में होटल दुकानें सब रहेंगे बंद
केदारसभा के महामंत्री डा. राजेंद्र प्रसाद तिवारी के मुताबिक केदारसभा ने भी बैठक कर इस मामले की आगे की रणनीति पर चर्चा की है। उन्होंने बताया कि 10 मई को शासन-प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में केदारनाथ के सभी व्यापारी अपने होटल, लॉज, ढाबा, दुकानें और विश्राम गृह बंद रखेंगे