#mayorhaldwani पर इस पार्षद (ravi) ने लगाएआरोप, विकास कार्यो का लेखा जोखा (देखिए वीडियो)
Haldwani एसकेटी डॉट कॉम
मल्ला गोरखपुर क्षेत्र के पार्षद एवं सदन में नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी ने मेयर डॉ जोगिंदर रौतेला और आयुक्त महानगर पर विकास कार्यों में हल्द्वानी की अनदेखी करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि पूरा शहर जलमग्न है सड़कें खुदी पड़ी है लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है इसके बाद भी मेयर विकास कार्यों का ढिंढोरा पीट रहे हैं पार्षद रवि जोशी ने शहर के एक रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि मेल कुछ लोगों के प्रभाव में रहते हैं कथा उनके साथ मिलकर ही वह तय करते हैं कि नगर निगम के बोर्ड की बैठक किस दिन होगी
उन्होंने मेयर पर निशाना साधते हुए कहा कि सडके जो पहले लोनिवि के पास होती थी वह मेहर साहब ने नगर निगम के अंदर ले ले उसके बाद उनकी कटिंग के लिए आया पैसा डंप पड़ा रहा।
बिजली के व्यवस्था के लिए जो संस्था निगम द्वारा अधिग्रहित की गई। उसके कार्य निम्न स्तर पर होने के बावजूद उसका अनुबंध लगातार बनाए रखा कूड़े उठाने वाले वाहनों को और चुनाव से पहले उतर गया जबकि उनके नंबर प्लेट और रजिस्ट्रेशन काफी पहले हो गया था । उन्होंने गैस पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी एचपीसीएल के साथ करार किया लेकिन अभी तक न तो गैस की फाइव लाइन ही 20 पाई है और नहीं लोगों को गैस मिल रही है जबकि उसकी वजह से पूरे शहर की सड़क खुदी पड़ी है गड्ढे बने हुए हैं।
उन्होंने भाजपा पार्षदों की ओर से भी आवाज उठाते हुए कहा कि जिन लोगों के कुछ कार्य रुके पड़े हैं वह है कार्य होने के इंतजार में उनके खिलाफ मुंह नहीं खोल पा रहे हैं कई ऐसे वार्ड हैं जहां कुछ भी कार्य नहीं हुआ है।
उन्होंने मेयर को चुनौती देते हुए कहा कि वह पिछले 9 साल के विकास कार्यों के बारे में बताएं उन्होंने विद्युत शव दाह गृह के बारे में बताते हुए कहा कि मेयर ने घोषणा की थी कि एक महीने में विद्युत सौदागर बनकर तैयार हो जाएगा लेकिन कुछ ही दिन के बाद उन्होंने प्रेस को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि उन्होंने कंपनी का टेंडर कैंसिल कर दिया है लोगों को बरसात में शव को जलाने में दिक्कतें हो रही है लेकिन इतने बड़े समय के बाद भी विद्युत शव दाहगृह अभी अस्तित्व में नहीं आ पाया है।
प्रेस वार्ता में में समर्थन देने के लिए आए पार्षदों में मुख्य रूप से राजेंद्र जीना, गुफरान, जाकिर हुसैन, नीमा भट्ट, शकील सलमानी मुकुल बलुटिया हेमंत शर्मा मोना राधा आर्या पुष्पा बिष्ट लगभग डेढ़ दर्जन पार्षद मौजूद रहे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें