National Games 2023 : स्नेहा और कार्तिक ने किया शानदार प्रदर्शन, सिल्वर मेडल हासिल कर बढ़ाया प्रदेश का मान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

गोवा में आयोज‍ित हो रहे राष्‍ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की बेटी स्नेहा चौहान और कार्तिक राणा ने शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। जिसके बाद से प्रदेश में खुशी की लहर है।


सीएम धामी ने दी बधाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दोनों को जीत पर बधाई दी है। सीएम धामी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह उपलब्धि आपके अथक परिश्रम एवं खेल के प्रति समर्पण को परिलक्षित कर रही है। उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा उत्तराखंड


उत्तराखंड अगले साल 2024 में 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा। नौ नवंबर को गोवा में चल रहे राष्ट्रीय खेलों के समापन पर राज्य को भारतीय ओलंपिक संघ का ध्वज मिलेगा। नेशनल गेम्स के 37वें सीजन का उद्घाटन पीएम मोदी ने दक्षिण गोवा के फतोर्दा में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया था। जिसमें 28 राज्यों के एथलीट ने भाग लिया है।