#maffi गर्भगृह में फोटो पर करन माहरा का बड़ा बयान, माफी मांगे पीएम मोदी और बागेश्वर धाम सरकार

ख़बर शेयर करें

गर्भगृह में बागेश्वर धाम बाबा की तस्वीर मामले में करन माहरा का बड़ा बयान सामने आया है। करन माहरा ने कहा है कि पहले पीएम मोदी और अब धीरेंद्र शास्त्री के फोटोशूट के कारण लोगों को ठेस पहुंची है। इसलिए पीएम मोदी और बागेश्वर धाम सरकार को माफी मांगनी चाहिए।

Ad
Ad


माफी मांगे पीएम मोदी और बागेश्वर धाम सरकार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बागेश्वर धाम बाबा की केदारनाथ धाम के गर्भगृह की फोटो वायरल होने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हले नरेन्द्र मोदी और अब धीरेन्द्र शास्त्री के गृभग्रह वाले फोटो से दुनियाभर के हिन्दुओं की आस्था को भी गहरी चोट पहुंची है। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और धीरेन्द्र शास्त्री को देश के हिन्दुओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

धार्मिक भावनाएं भड़का कर करते हैं अपना राजनैतिक उल्लू सीधा
करन माहरा ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता समय-समय पर हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड़ कर हिन्दू धर्म का जानबूझ कर अपमान करते आए हैं और लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़का कर अपना राजनैतिक उल्लू सीधा करने का काम करते रहे हैं।

उन्होंने ये भी कहा कि जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बार-बार उत्तराखण्ड के धार्मिक स्थलों पर आकर ढोंग के सिवा कुछ नहीं किया है वहीं भाजपा की राज्य सरकार की नाक के नीचे उसके नेताओं ने बाबा केदार के मन्दिर से सोने की चोरी कर साबित कर दिया है कि उन्हें हिन्दुओं या हिन्दू धर्म से कोई सरोकार नहीं है। वे केवल हिन्दू धर्म का वोट बैंक के रूप में उपयोग करते हैं।

केदारनाथ सोना-पीतल मामले में पूछा सवाल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने केदारनाथ धाम में सोने की परत के मामले में भी सरकार से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार प्रदेश और देश की जनता को ये नहीं बता पाई है कि आखिर मन्दिर से कितने सोने की चोरी हुई और सोने की चोरी करने वालों के खिलाफ सरकार ने क्या कार्रवाई की।