Mahindra XUV 300 Facelift: इन बड़े फीचर्स अपग्रेड के साथ आएगी महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
2024 Mahindra XUV 300: साल 2019 के शुरुआत में लॉन्च हुई महिंद्रा XUV300 को जल्द ही बड़े फेसलिफ्ट अपडेट(Mahindra XUV 300 Facelift) कर साथ लॉन्च किया जाएगा।
काफी समय से इसको लेकर टेस्टिंग जारी है। टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और मारुति सुजुकी ब्रेज़ा जैसी कारों के साथ इसका कम्पटीशन रहेगा। हालांकि इसके लॉन्च की ऑफिशियल अननउंसमेंट नहीं की गई है।
Mahindra XUV 300 Facelift 1
कब लॉन्च होगी Mahindra XUV 300 Facelift
लेकिन खबरों की माने तो 2024 के शुरूआती महीनों में ये लॉन्च हो सकती है। Mahindra XUV 300 Facelift में बड़े बड़े चैंजेस देखने को मिलेंगे। ये कार अपने सेगमेंट में पैनोरमिक सनरूफ दने वाली पहली गाड़ी बन जाएगी। इसके साथ ही एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (एडीएएस) तकनीक भी दी जाएगी।
एडवांस यूजर इंटरफेस के अलावा बड़ा फ्रीस्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल किया जाएगा। जो की दोनों एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। मॉडल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए डैशबोर्ड डिज़ाइन भी अपग्रेड किया जाएगा।
Mahindra XUV 300 Facelift फीचर्स
महिंद्रा की XUV300 में 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें के साथ एड्रेनोएक्स यूआई जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स दिए जाएंगे। साथ ही मौजूदा मॉडल में जो फीचर्स है वो भी उसी में बरकरार रहेंगे।
मौजूदा मॉडल में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कीलेस एंट्री और गो, रियरव्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड कंट्रोल, लेदर सीट्स, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम आदि शामिल हैं।
पावरट्रेन
न्यू अपडेटेड XUV 300 में 1.2L टर्बो पेट्रोल (110PS/200Nm), 1.2L टर्बो पेट्रोल GDI (130PS/250Nm), और 1.5L टर्बो डीजल (117PS/300Nm) इंजन के ऑप्शन दिए जाएगे। मौजूदा मॉडल में 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स है। ऐसे में न्यू मॉडल में नए 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल यूनिट का ऑप्शन रहेगा।
XUV300 फेसलिफ्ट का डिजाइन
Mahindra XUV 300 Facelift के डिज़ाइन की बात करें तो इसमें महिंद्रा BE05 इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसे एलिमेंट्स देखने को मिल सकते है। साथ ही नए डिजाइन की फ्रंट ग्रिल, नए सी-शेप के एलईडी डीआरएल, अपडेटेड बम्पर और अपडेटेड हेडलैम्प्स देखे जा सकते है। न्यू सुव३०० में नए अलॉय व्हील, नए सी-शेप एलईडी टेललैंप्स, री डिजाइंड बूट लिड भी शामिल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें