khulasa नकली वकील बनकर जीते 26 मुकदमे, पोल खुलने पर लोगों ने की तारीफ, जानें कैसे हुआ खुलासा

ख़बर शेयर करें

वकील की पढ़ाई और वकालत करना काफी चुनौतीपूर्ण है। वकील को हार और जीत दोनों का सामना करना प़ड़ता है। ऐसे में यदि कोई ऐसा वकील हो जिसे वकालत नहीं पढ़ी हो, जिसे कानून की समझ न हो तो सोचें क्या वो अदालत में केस लड़ पाएगा। शायद आपका उत्तर ना हो लेकिन ऐसा हुआ है और इस कानून की पढ़ाई न पढ़कर केस लड़ने वाले नकली वकील ने 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 26 केस जीते हैं। ये हैरान करने वाला मामला केन्या से सामने आया है।

Ad
Ad

जानकारी के अनुसार, इस शख्स का नाम ब्रायन म्वेन्डा है जिसने नकली वकील बनकर कोर्ट मजिस्ट्रेट, अपील न्यायालय के जज और उच्च न्यायालय के समक्ष 26 लोगों का मुकदमा लड़ा। हैरानी करने वाली बात यह है कि इस वकील के पास आधिकारिक सर्टिफिकेट नहीं है, लेकिन इसने सारे केस जीते हैं। बता दें कि ब्रायन म्वेन्डा ने असली ब्रायनम्वेडा के अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए लोगों को धोका दिया है।

कैसे हुआ इस बात का खुलासा?
इस बात का खुलासा तब हुआ जब असली ब्रायन ने अपन अकाउंट को लॉग इन करने का प्रयास किया मगर हुआ नहीं। जब ब्रायन ने इसकी शिकायत सचिवालय से की तब पता चला कि उसका इस्तेमाल कोई और कर रहा है। हालांकि बाद में नकली वकील को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन उसकी काबिलियत की तारीफ कर रहे हैं।

असली ब्रायन म्वेन्डा ने क्या कहा
वहीं असली ब्रायन म्वेन्डा ने कहा कि उन्होनें अपने प्रवेश के बाद से प्रैक्टिस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन नहीं किया है। इसका कारण यह है कि वह अटॉर्नी जनरल के कार्यालय में काम कर रहे थे और उन्हें प्रैक्टिस की आवश्यकता नहीं थी