#kisanइस किसान ने केले की खेती कर कमाए 81 लाख रुपये, जानें कैसे मिला इतना मुनाफा

ख़बर शेयर करें

महाराष्ट्र के सांगोला तालुका के रहने वाले एक किसान ने अकेले केले की खेती से 81 लाख रुपये का मुनाफा कमा लिया है। उनके इस मुनाफे से परिवार में खुशी का माहौल है।

Ad
Ad

बता दें कि सोलापुर जिले के सांगोला तालुका को अनार उत्पादन क्षेत्र के रुप में जाना जाता है। यहां के अनार को जीआई टैग भी मिला हुआ है। फिर भी एक किसान ने जोखिम लेते हुए अनार की जगह केले की खेती करने का फैसला किया है। इतना रिस्क लेने का इनाभ भी किसान को मिला। केले की खेती से किसान ने सर्फ 9 महीने में 81 लाख रुपये कमा लिए।

केले की खेती में मेहनत लाई रंग
किसान का नाम प्रताप लेंडवे है जो अनार की खेती करते थे। अनार की फसल में कई बीमारियों के लगने के बाद एक दोस्त की सलाह पर उन्होनें केले की खेती करने का फैसला लिया। उन्होनें 6 एकड़ में केले की फसल लगाई। एक केले का पौधा लगाने में उन्हें 125 रुपये का खर्च आया। 6 एकड़ में केले का पौधा लगाने के लिए उन्हें 9 लाख रुपये खर्च करने पड़े। केला लगाने के बाद उन्होनें सिर्फ 9 महीने शुरु कर दी। इस फसल से उन्हें कुल 90 लाख रुपये मिले।

प्रति एकड़ 50 टन की उपज
प्रताप लेंडवे ने 6 एकड़ में केले लगाए थे। प्रति एकड़ 50 टन की उपज हासिल हुई और 6 एकड़ में 300 टन की। उन्होनें जम्मू कश्मीर में व्यापारियों को 35 रुपये प्रति किलो की दर से केले बेचे। इससे उन्हें 6 एकड़ से 90 लाख की कमाई हुई। प्रताप लेंडवे केले की खेती वैज्ञानिक तरीके से करते हैं। साथ ही फसलों को ड्रिप सिंचाई के लिए पानी दिया जाता है। प्रताप लेंडवे के मुताबिक केले के एक गुच्छे का वजन 55 से 60 किलो होता है।