अब आप कितनी जमीन खरीद सकते सीमा देखे

ख़बर शेयर करें

आजकल लोग इन्वेस्टमेंट लिए जमीन मकान प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं कोई सोने पर इन्वेस्ट कर रहे हैं कोई जमीन पर पर करता है नये कानून के हिसाब से अलग-अलग राज्य में जमीन लेने की सीमा तय कर दी गई है

Ad
Ad

आजकल लोग इन्वेस्टमेंट की तरफ काफी ध्यान दे रहे हैं और अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो सोना खरीदने के बाद खेती योग्य भूमि खरीदना आपके लिए बिल्कुल सही निर्णय होगा। अगर आप खेती योग्य भूमि खरीदते है तो ये बाद में जाकर आपको अच्छा रिटर्न देगी। खेती योग्य जमीन खरीदने में आपको कभी भी घाटा नहीं लगता है।

समय के साथ-साथ इसकी कीमत बढ़ती ही रहती है। खास बात यह है कि अगर आप यह जमीन एयरपोर्ट, सड़क, हाईवे या रेलवे स्टेशन के नजदीक खरीदने हैं तो इसकी कीमत और भी जल्दी और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसी जमीन का रेट कुछ ही सालों में बढ़ जाता है। लेकिन जमीन खरीदने वालों को राज्य सरकार के कानून को भी झेलना पड़ता है।

आपको बता दे कि सभी राज्यों में कृषि योग्य भूमि को लेकर अलग-अलग कानून बनाए गए हैं। कई बार जमीन खरीदने वालों को इन नियमों के कारण परेशान होना पड़ता है। कई बार तो ऐसे मामले कोर्ट तक भी पहुंच जाते हैं।

भारत में लगभग 66% सिविल मुकदमे जमीन और सपंत्ति विवाद से ही संबंधित हैं। इनमें से कई केस 20 साल से भी ज्यादा समय से कोर्ट में लंबित हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में कृषि योग्य जमीन खरीदने की एक सीमा तय की गई है? आप इस सीमा से ज्यादा खेती योग्य जमीन नहीं खरीद सकते हैं।

भारत में जमीन खरीदने को लेकर राज्यों में अलग-अलग नियम बनाए गए हैं। कई राज्य द्वारा जमीन की खरीद को लेकर सीमा तय की गई है। लेकिन गैर कृषि योग्य जमीन को लेकर ऐसा कोई भी नियम नहीं है। लेकिन अगर बात केरल राज्य की करें तो यहां लैंड अमेंडमेंट एक्ट 1963 के तहत एक अनमैरिड व्यक्ति केवल 7.5 एकड़ जमीन ही खरीद सकता है। इसी नियम के आधार पर पांच सदस्य वाला परिवार केवल 15 एकड़ जमीन खरीद सकता है।

इसी तरह हिमाचल प्रदेश में 32 एकड़ का कृषि योग्य भूमि खरीदने की सीमा देखी गई है। जबकि कर्नाटक में यह भूमि 54 एकड़ खरीदने का नियम है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ कृषि योग्य भूमि के लिए अधिकतम 24.5 एकड़ जमीन खरीदने की सीमा तय की गई है। खास बात ये है कि कर्नाटक में भी महाराष्ट्र राज्य वाला नियम लागू

इसी तरह हिमाचल प्रदेश में 32 एकड़ का कृषि योग्य भूमि खरीदने की सीमा देखी गई है। जबकि कर्नाटक में यह भूमि 54 एकड़ खरीदने का नियम है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ कृषि योग्य भूमि के लिए अधिकतम 24.5 एकड़ जमीन खरीदने की सीमा तय की गई है। खास बात ये है कि कर्नाटक में भी महाराष्ट्र राज्य वाला नियम लागू

यूपी में बस खरीद सकते है इतनी जमीन

लेकिन अगर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर कोई भी 12.5 एकड़ से ज्यादा खेती योग्य जमीन नहीं खरीद सकता। इसके अलावा गुजरात राज्य में केवल किसान ही खेती योग्य जमीन खरीद सकते हैं। बता दें कि भारत में एनआरआई या ओवरसीज सिटीजन कृषि योग्य जमीन खरीद नहीं सकते।