महंगाई का हल्का झटका- रसोई गैस सिलेंडर कनेक्शन की बडी कीमत, कल 16 से लागू होंगे नए रेट
हलद्वानी एसकेटी डॉट कॉम
लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमत के बाद अब नए कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा झटका देने वाली खबर सामने आ रही है सरकार के निर्देश के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने नए कनेक्शन पर रेट बढ़ा दिए हैं नया गैस कनेक्शन लेने के लिए जहां पहले 1750 रुपया देना पड़ता था अब उन्हें इसके लिए 2200 रुपए चुकाने पड़ेंगे।
इस हिसाब से एक सिलेंडर वाले कनेक्शन की कीमत 3690 रुपये हो जाएगी। चूल्हा के लिए अतिरिक्त रुपये देने होंगे। नई दरों से नागरिकों को बड़ा झटका लगा है। रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के बीच कनेक्शन का रेट बढऩे से महंगाई में और इजाफा होना तय है। बीते दिनों व्यावसायिक गैस की कीमत में भी बढ़ोत्तरी हुई थी।
जनता पर महंगाई की एक और बड़ी मार पड़ने जा रही है. 16 जून से देशभर में एलपीजी के घरेलू नए कनेक्शन के रेट में भारी बढ़ोतरी होने जा रही है. अभी तक 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस के नए घरेलू कनेक्शन के लिए ₹1750 सिक्योरिटी के साथ ही ₹150 रेगुलेटर के लिए ग्राहकों से लिए जाते थे. लेकिन अब नए एलपीजी घरेलू कनेक्शन के लिए 2200 रुपए सिक्योरिटी और 250 रुपए रेगुलेटर के लिए चार्ज किए जाएंगे.यदि कोई दो सिलेंडर का कनेक्शन लेगा तो उसे 44 सौ रुपये सिर्फ सिलेंडर की सेक्योरिटी के मद में देने होंगे। यह कीमत खाली सिलेंडर की है।
पेट्रोलियम कंपनियां 14.2 किलोग्राम भार वाला नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 1065 रुपये में दे रही हैं। सिक्योरिटी राशि 22 सौ रुपये हो गई है। इसके साथ ही रेग्युलेटर के लिए 250, पासबुक के लिए 25 और पाइप के लिए 150 रुपये देने होंगे।
हिसाब से एक सिलेंडर वाले कनेक्शन की कीमत 3690 रुपये हो जाएगी। चूल्हा के लिए अतिरिक्त रुपये देने होंगे। नई दरों से नागरिकों को बड़ा झटका लगा है। रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के बीच कनेक्शन का रेट बढऩे से महंगाई में और इजाफा होना तय है। बीते दिनों व्यावसायिक गैस की कीमत में भी बढ़ोत्तरी हुई थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें