यूकेपीएससी के द्वारा आयोजित की गई इस परीक्षा का प्री एग्जाम रिजल्ट हुआ जारी,जानिए कितने बच्चो का हुआ चयन

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड पीएससी के द्वारा विभिन्न विभागों की परीक्षाएं करवाई गई थी जिनमें भारी संख्या में अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन भरे गए थे पीएससी के द्वारा इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की रिजल्ट जारी कर दिया गया है और चयनित अभ्यर्थी अब पीसीएस की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। प्री परीक्षा में कुल 3389 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

Ad
Ad

अभ्यर्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख (UK PCS Result 2022) सकते हैं। पिरणाम के साथ ही फाइनल आंसर-की और कट-ऑफ भी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इस समय जारी की गई आंसर-की रिवाइज्ड है। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को UKPSCकी आधिकारिक वेबसाइट – ukpsc.gov.in पर जाना होगा।

ऐसे चेक करें UKPSC PCS Prelims Result 2022 का रिजल्ट
उत्तराखंड पीसीएस प्री परीक्षा के नतीजे देखने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.
कैंडीडेट सबसे पहले उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर रीसेंट अपडेट में जाएं ये लिंक https://ukpsc.gov.in/latestupdate आेपन करें। यहां दूसरे-तीसरे नंबर पर लिखा होगा, उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2021 का परीक्षा परिणाम, कट ऑफ मार्क्स, अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं संशोधित उत्तर कुंजी ।
इस लिं को क्लिक करते ही एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा जिस पर रिजल्ट का लिंक दिया है।
इस पेज पर ‘परीक्षा परिणाम’ नाम के कॉलम पर क्लिक करें।
इस पर क्लिक करते ही UKPSC PCS Prelims की पीडीएफ फाइल आेपन हो जाएगी।
यहां से आप चुने हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट देख सकते हैं।

तीन अप्रैल को आयाेजित हुई थी परीक्षा
UKPSC PCS Prelims यूकेपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन तीन अप्रैल 2022 के दिन किया गया था। 13 अप्रैल को इसकी आंसर-की जारी की गई थी। परीक्षा में कुल 1,000,44 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। रिजल्ट में केवल चुने हुए कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिए हैं। वेबसाइट पर ही आपको कट-ऑफ मार्क्स और फाइनल आंसर-की भी मिल जाएगी। सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब मुख्य परीक्षा देनी होगी।


इन पदों पर होगी नियुक्ति

डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, वित्त अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक निदेशक उद्योग प्रखंड, खंड विकास अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, उपसंभागीय विपणन अधिारी, सहायक निबंधक, कारागार अधिकारी, सहायक आयुक्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्य अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, राज्य कर अधिकारी।