#IND vs NZ: शीर्ष पर बने रहने के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच लड़ाई, जानें टीमों की संभावित प्लेइंग 11

ख़बर शेयर करें

IND vs NZ: World Cup 2023 का 21वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानि की रविवार को खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा।

Ad
Ad

दोनों ही टीमें अंक तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर बनी हुई है। ऐसे में देखना ये है की आज दोनों के बीच कौन ये मुकाबला जीतेगा और सेमीफइनल में अपनी जगह पक्की करेगा।

मैच में बारिश की है संभावना
दरअसल, वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और भारत दोनों ही टीमें बेहतर प्रदर्शन कर रही है। दोनों ही टीमों ने अब तक चार मुकाबले खेले है और चारों में जीत हासिल की है। ऐसे में आज का ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। धर्मशाला में हो रहे इस मैच में बारिश की संभावना है। ऐसे में अगर ये मैच रद्द होता है तो दोनों के बीच में एक-एक अंक बांटा जाएगा।

पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है न्यूजीलैंड
पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड आठ अंक के साथ सबसे ऊपर बनी हुई है। उसका नेट रन रेट +1.923 है। तो वहीं भारतीय टीम के भी आठ अंक हैं और नेट रन रेट +1.659 है। ऐसे में आज के इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वो अंक तालिका में टॉप पर जगह बनाएंगी।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्कर
विश्व कप 2019 में भी भारत टॉप पर रहा था। लीग स्टेज में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला बारिश के चलते नहीं हो पाया था। तो वहीं 2019 के सेमिफाइनल मुकाबले में भारत न्यूजीलैंड से हार गया था। ऐसे में भारतीय टीम के लिए आज का ये मुकाबला बाकी टीमों से काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंडः डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, विल यंग, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।