#Nainital यहां अस्पताल के शौचालय में मिले पव्वे, स्वास्थ्य सचिव ने लगाई फटकार

ख़बर शेयर करें

नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में निरीक्षण के दौरान शौचालय में पव्वे मिले। जिसे देखकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत का पारा चढ़ गया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई।

Ad
Ad

बीडी पांडे अस्पताल के शौचालय में मिले पव्वे
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्हें अस्पताल के शौचालय में शराब के पव्वे दिखे। जिसे देख उन्हें गुस्सा आया और उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को सुरधने के लिए कहा।

व्यवस्थाओं में सुधार लाने के दिए निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने निरीक्षण के दौरान देखा कि आईसीयू में तीन वेंटिलेटर बंद है। जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सुबह अस्पताल पहुंचकर जनरल वार्ड, आईसीयू, महिला वार्ड, अल्ट्रासाउंड कक्ष, दंत विभाग, आपातकालीन कक्ष, सीटी स्कैन, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट व जन औषधि केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मरीजों से भी ली जानकारी
नीरिक्षण के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने मरीजों से भी बातचीत की। उन्होंमे मरीजों से भोजन की गुणवत्ता और जन औषधि केंद्र संचालक से दवाइयों के बारे में भी पूछा। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ ही जो स्टाफ की कमी है उसे दूर कराने के लिए प्रयास करेंगे। रैमजे अस्पताल को नेशनल हेल्थ मिशन के तहत प्रोजेक्ट बनाकर अपग्रेड किया जाएगा।