उत्तराखंड में इस तारीख से भारी बारिश के आसार, मॉनसून भी देगा दस्तक

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में मौसम बदलने वाला है। राज्य में भारी बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही राज्य में मॉनसून भी दस्तक देने वाला है।

Ad
Ad


उत्तराखंड में मौसम जल्द बदलने वाला है। इसके साथ ही राज्य में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 26 जून से भारी वर्षा के आसार नजर आ रहें हैं।


हालांकि पिछले कुछ दिनों से राज्य में बारिश कम ही हो रही है। मौसम शुष्क बना हुआ है। राजधानी देहरादून में दिन में चटख धूप निकल रही है। आज भी देहरादून में तीखी धूप खिली हुई है।


वहीं मौसम विभाग की माने तो राज्य में 26 जून से बारिश का क्रम तेज हो जाएगा। कुमाऊं मंडल में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेछ बौछारें पड़ने और तेज हवा चलने की भी संभावना है।


वहीं मौसम विभाग की माने तो 28-29 जून को राज्य में मॉनसून दस्तक दे सकता है। इसके बाद बारिश का क्रम लगातार बना रहेगा।


मौसम विभाग के चेतावनी के मद्देनजर राज्य पर्यटन विभाग ने भी श्रद्धालुओं को पूरी तैयारी के साथ यात्रा पर आने की सलाह दी है।